संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से छठे सेमेस्टर की छात्राओं का परिणाम 24 अप्रैल को जारी कर दिया गया. इसके बाद 26 अप्रैल को कॉलेज की वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, एएमएम, बीएमसी, सीइएमस और एमबायो की छात्राएं स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकती हैं. जिन छात्राओं को लगता है कि उनके पेपर में अंक कम आये हैं, उन्हें आवेदन का मौका दिया गया है. आवेदन करने की तारीख 27 अप्रैल से लेकर 6 मई तक है. इसके लिए छात्राओं को हर पेपर के लिए 300 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. छात्राएं बाकी की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है