बड़हिया. थाना क्षेत्र के गढ़ लक्ष्मीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दबंगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गये. वहीं एक युवक लापता है. सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल की पहचान गढ़लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुनील सिंह एवं उनकी पत्नी शांति देवी सहित पुत्र गौतम राज व पुत्रवधु अंशु कुमारी के रूप में की गयी है. घायल के परिजनों ने बताया कि उसके दबंग पड़ोसी अरुण सिंह एवं उनके परिजनों चंदन कुमार, गोलू कुमार, गौरव कुमार विगत चार दिन से उनके व उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे. इस संबंध में चार पहले भी आवेदन बड़हिया थाना में दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ. शुक्रवार की शाम फिर उक्त सभी लोग घर घुस कर मारपीट किया. जिसमें शांति देवी का हाथ तोड़ दिया व सुनील सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में अंशु कुमारी पति गौतम राज ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर गाव के ही संगीता देवी पति अरुण सिंह, अरुण सिंह पिता लुखर सिंह, चंदन कुमार पिता अवधेश सिंह, गुलशन कुमार पिता कमलेश सिंह, गोलू कुमार पिता प्रमोद सिंह, गौरव कुमार पिता अवधेश सिंह सहित कुल 13 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में अंशु ने कहा कि उसकी शादी 14 अगस्त 2023 को गौतम राज पिता सुनील सिंह के साथ प्रेम विवाह के तहत मंदिर व कोर्ट से हुई थी. उसके ससुराल पक्ष व मायके के लोग इस विवाह में किसी को कोई दिक्कत नहीं है और वह अपने ससुराल में पति के साथ रह रही है. जब से उसकी शादी गौतम राज से हुई है तब से उपरोक्त नामजद सभी मिलकर उसे व उसके ससुराल परिवार को तंग व तबाह कर रहे है. बराबर फोन कर गाली-गलौज व जान मरने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम उसके घर बाहर गाली-गलौज करते हुए उसके घर पर ईंट पत्थर चलाते हुए घर घुसकर उसके साथ मारपीट किया. जबकि वह गर्भवती भी है. जब उसे उक्त लोगों के द्वारा मारपीट होते देख उसके पति गौतम राज उसे छुड़ाने आये तो उनके साथ भी मारपीट किया. परिवार के जो लोग भी बचाव के आये थे उनके साथ भी मारपीट करने लगे और जान से मारने की नियत से मारपीट किया. संगीता देवी के द्वारा मारपीट के क्रम में उसका सोने का मंगलसूत्र तथा ढोलना छीन लिया गया. उसके ससुर के साथ भी बेरहमी से मारपीट किया एवं सास का भी हाथ तोड़ दिया. उसके देवर छोटू कुमार को भी मार मार कर बेहोश कर जान से मारने की नियत से गायब किये हुए हैं. उसका अब तक कुछ पता नहीं चल रहा है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आगे कि कार्रवाई में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है