लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव प्रखंड में बैठक
बड़कागांव.
प्रखंड मुख्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र मंडल ने की. बैठक में सुपरवाइजर व बीएलओ को चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया. प्रखंड के 127 बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की जायेगी. मतदान के दिन 85 वर्ष से ऊपर उम्र के और 40 प्रतिशत से अधिक प्रमाणित दिव्यांगों को मतदान केंद्र में भी जाकर मतदान कर सकते हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वाहन सुविधा दी जायेगी. विशेष परिस्थिति में घर से पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा. प्रशिक्षण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने व 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य पर जोर दिया गया. 85 वर्ष से ऊपर वृद्ध व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग की सूची बीएलओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. प्रखंड में 127 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें कुल 68 बिल्डिंग में चुनाव संपन्न होगा. इस चुनाव में मतदान कर्मी को सीधे बूथ पर जाकर रुकने का चुनाव आयोग ने प्रावधान निर्देशित किया है. सभी न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराना है. बीडीओ, सीओ ने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रत्येक दो दिन में बैठक कर बूथ में जो भी समस्या होगी उसे दूर करने पर बताया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शशि कुमार, भास्कर राज, पूजा राय, अनुराधा पासवान, रुखसाना परवीन, राजू कुमार, देवेंद्र कुमार, खुश नारायण मेहता, मनीष पाठक, नरेंद्र महतो, जितेंद्र कुमार दास, आशीष कुमार सोनी के अलावा अन्य कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है