Poonam Mahajan: मुंबई उत्तर मध्य से टिकट कटने के बाद बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने एक्स पर भावुक पोस्ट डाला. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा, 10 वर्षों तक एक सांसद के रूप में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र की सेवा का मौका देने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. मुझे एक सांसद ही नहीं बल्कि एक बेटी की तरह भी स्नेह देने के लिए मैं क्षेत्र की परिवार समान जनता की सदैव ऋणी रहूंगी, और यही आशा करूंगी कि यह रिश्ता हमेशा बना रहेगा. उन्होंने आगे लिखा, मेरे आदर्श मेरे पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन जी ने मुझे ‘राष्ट्र प्रथम, फिर हम’ का जो मार्ग दिखाया, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि आजीवन उसी मार्ग पर चल सकूं. मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण सदैव इस देश की सेवा को समर्पित रहेगा. जय हिंद, जय महाराष्ट्र!
2014 और 2019 में पूनम को मुंबई उत्तर मध्य से मिली थी जीत
पूनम महाजन 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर मध्य सीट से निर्वाचित हुईं. पूनम भाजपा की युवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि संगठन से मिली जानकारी के आधार पर पूनम का टिकट काटा गया. कुछ समय से संकेत मिल रहे थे कि पूनम महाजन को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा.
उज्जवल निकम को कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ से टक्कर
उज्जवल निकम मुंबई आतंकी हमले के मामले में सरकारी वकील थे. निकम 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोटों और 26/11 हमलों के बाद पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब के मुकदमे जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में विशेष लोक अभियोजक रह चुके हैं. कांग्रेस ने पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख और धारावी से विधायक वर्षा गायकवाड़ को मुंबई उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुंबई में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है.