लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 11 शराबियों को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त आशय जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कोली लालगंज टोला बाढ़ संख्या नौ निवासी स्व. मसूदन मांझी के पुत्र छोटेलाल मांझी नोनगढ़ चेक पोस्ट के निकट से मुंगेर जिला के पूरबसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मिंता नगर गांव निवासी स्व. मोहम्मद यासीन के पुत्र मो. शमशाद आलम घोंघसा चेक पोस्ट के निकट से हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरा गांव निवासी स्व. वासुदेव सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह महाराज गांव निवासी कार्तिक मांझी के पुत्र बबुआ जी भारती, गोवर्धन बीघा गांव निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र महादेव चौधरी एवं जलसर गांव निवासी छोटेलाल चौहान के पुत्र सुनील चौहान, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बियर चौक के निकट से बन्नू बगीचा गांव निवासी किरल सिंह के पुत्र सतीश बिंद, राम लखन यादव के पुत्र अजय कुमार, चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवा गांव निवासी राधे मंडल के पुत्र रणवीर कुमार एवं इसी गांव के सहदेव तांती के पुत्र बबलू कुमार पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ गांव निवासी स्वर्गीय झकसु चौधरी के पुत्र सूरो, चौधरी उर्फ सूरज चौधरी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दंड कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है