सिंहेश्वर. सिंहेश्वर बाजार से घर जा रहे युवक को सतोखर के पास वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया है. घायल का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जानकारी के अनुसार रूपौली पंचायत के लरहा वार्ड नंबर नौ निवासी रूपेश कुमार सिंहेश्वर बाजार से घर जा रहा था. इसी दौरान सतोखर पुल के पास बराती गाड़ी ने धक्का मार दिया.घटना की जानकारी मिलते ही भाई राजेश ने उसे जेएनकेटी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है