बेतिया. बीपीएससी से प्रथम और दूसरे चरण में चयनित करीब ढाई सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं वेतन भुगतान योगदान के तीन से छह माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. उन सभी के लिए सैलरी मेला का आयोजन शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में किया गया. संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय बंद होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होने को कहा गया था. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ कुमार अनुभव की अध्यक्षता में संपन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सैलरी मेले में सभी के जरूरी कागजात एक बार फिर जमा कराए गए. जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना संभाग के प्रतिनियुक्त कर्मी भी सैलरी मेले में उपस्थिति रहे. मेले में पहुंचे दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि हमारी बहाली और योगदान के छह माह बीत जाने के बावजूद वेतन नहीं मिलना जिला शिक्षा कार्यालय और शिक्षा विभाग की कार्यशैली को उजागर करने वाला है. वहीं शिविर में शामिल शिक्षा कर्मियों ने बताया कि बकाया वेतन वाले कुल करीब ढाई सौ में से 200 से अधिक का डिटेल डेटा शिक्षा विभाग के एच आर एम एस पोर्टल से ही नहीं जारी किया जा सका है. इधर प्रतिदिन 50 -60 शिक्षक-शिक्षिकाओं का डिटेल पटना से छोड़ा जा रहा है. आज के शिविर में जमा कागजातों के आधार पर सोमवार तक में डिमांड विभाग को भेज दिया जाएगा..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है