लातेहार. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला जज मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निबटारा करना सबसे सुगम मार्ग है, इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है. कार्यक्रम को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजय कुमार दुबे, सीजेएम मो अब्दुल नसीर तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, एसडीजेएम मिथलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राहुल कुमार व एसोसिएशन के अधिवक्ता, मध्यस्थ अधिवक्ता, एलएडीसी के अधिवक्ता, जिला के पीएलवी व व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
108 लाभुकों के बीच चेक का वितरण
विशेष लोक अदालत में 108 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. यह चेक चिटफंड कंपनी से लोगों को दिलाया गया. साथ ही 20 प्री-लिटिगेंट मामलों का निष्पादन किया गया. विशेष लोक अदालत में 21,17, 337 रुपये का सेटलमेंट हुआ. चेक बाउंस के मामले में 10, 65, 235 रुपये, सुलहनीय क्रिमिनल मामलों में 57,500 रुपया, बिजली संबंधित मामलों में 2,82,520 रुपया तथा उपभोक्ता मामलों में 7,12,082 रुपये का सेटलमेंट कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है