भभुआ नगर. कल से होने वाली इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व परीक्षा केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) व माध्यमिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी. साथ ही कहा कि इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से प्रारंभ होकर 11 मई तक आयोजित होगी. माध्यमिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 04 मई से प्रारंभ होकर 11 मई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 व दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. डीएम ने कहा परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. पहली पाली की परीक्षा में पूर्वाह्न 9:00 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा में अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. कहा कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारी परीक्षा हॉल के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की प्रारंभिक जांच कर आश्वस्त हो लेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अवांछनीय सामग्री यथा चीट, पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि नहीं है. केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जायेगा. वहीं, कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही कहा परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. = महिला व पुरुष की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जायेगी. वहीं, महिला व पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर की जायेगी. डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर व आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहें, इसके लिए पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे. = = नियंत्रण कक्ष किया जायेगा संचालित बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की इंटरमीडिएट व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर को प्राधिकृत किया गया है. उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06189-222250/223250 है. साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता कैमूर, उप विकास आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है