13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत

दरौली - मैरवा मुख्य मार्ग पर पीटीइसी केंद्र के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी.मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक की पहचान मैरवा धाम के सुदामा गोंड के 27 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार ऊर्फ राहुल के रूप में हुई है.

मैरवा: दरौली – मैरवा मुख्य मार्ग पर पीटीइसी केंद्र के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी.मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक की पहचान मैरवा धाम के सुदामा गोंड के 27 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार ऊर्फ राहुल के रूप में हुई है. शनिवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने शव को मैरवा धाम के दरौली मोड़ के तीन मुहानी पर रख कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग करने लगे.इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद साह, बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ राहुल कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम होने से मैरवा सीवान मुख्य मार्ग में वाहनों का लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंचे माले नेता उपेन्द्र साह, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सुनील मद्देशिया ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार रुपये, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पारिवारिक लाभ से 20 हजार रुपये का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद सड़क जाम हटा. स्थानीय लोगो की माने तो मृतक निकेश कुमार शादी समारोह से नेवता कर बाइक से घर लौट रहा था. घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आने वाली अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया. जिससे सड़क पर गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गया.परिजनों ने घायल को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया है.मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नही दिया गया है.आवेदन मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई में जुट जायेगी. मैरवा धाम के मृतक निकेश कुमार तीन भाई थे.जिसमे एक भाई पांच साल पूर्व में ट्रक के पलटने से उसकी मौत हो गयी थी.उसके बाद परिवार का सारा भार इसी पर था. इसका भी मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद परिजनों की चिंता सता रही है. परिवार का ख़र्च कौन चलायेगा. यह बात परिजन रोते बिलखते हुए कह रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें