चंद्रमंडीह (जमुई).
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जम्हरा रमथाडीह गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक व डीजे लदे पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में पिकअप पर सवार लगभग 15 लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसा,र डीजे लदे पिकअप वाहन पर सवार होकर कुछ लोग एक बरात में शामिल होकर देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ई गांव से जमुई जा रहे थे. जबकि ट्रक चकाई से देवघर की तरफ जा रहा था. तभी जम्हरा रमथाडीह गांव के समीप ट्रक व पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में पिकअप पर सवार 15 लोग घायल हो गये. घायलों में रेखा कुमारी, सुनील मंडल, बीरेंद्र राय, सागर हांसदा, जितेंद्र साह, धनुष ओझा, छोटू सहड़ा, अंकित कुमार पांडेय, छाया कुमारी, दीपक कुमार, हिरमन कुमार एवं संतोष कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. दुर्घटना में दोनों वाहन सामने से क्षतिग्रस्त हो गये. जेसीबी की सहायता से वाहनों को अलग किया गया. साथ ही पिकअप पर लदा डीजे भी क्षतिग्रस्त हो गया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.कार व ई-रिक्शा की टक्कर, तीन घायल
चकाई.
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर गोरीडीह मोड़ के समीप एक कार व ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे कार पर सवार दो लोग व ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ई-रिक्शा में ठोकर मारने के बाद एक पेड़ से जा टकरायी. वहीं घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान कांसरायडीह गांव निवासी उमेश दास के रूप में की गयी. जबकि कार चालक हजारीबाग का बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार देवघर से हजारीबाग जा रही थी और ई-रिक्शा माधोपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोरीडीह मोड़ के समीप दोनों में टक्कर हो गयी, जिससे तीन लोग घायल हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है