12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 विभिन्न वाहन सहित 48 तस्कर व 163 शराबी को किया गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को देखते उत्पाद विभाग ने अप्रैल महीने में पकड़े तीन हजार लीटर से अधिक देसी विदेशी शराब

लोकसभा चुनाव को देखते उत्पाद विभाग ने अप्रैल महीने में पकड़े तीन हजार लीटर से अधिक देसी विदेशी शराब प्रतिनिधि, सहरसा. लोकसभा चुनाव को देखते अप्रैल महीने में मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान कुल शराब 3060.45 लीटर शराब व 19 वाहन पकड़ा गया. साथ ही बेचने वाले व्यक्ति 48, कुल पीने वाले व्यक्ति 163 को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा शराब का कुल विनष्टीकरण 7655.975 लीटर, पुलिस विभाग द्वारा 6027.945 लीटर मद्य निषेध द्वारा 1628.03 लीटर किया गया. छापेमारी को लेकर मद्य निषेध विभाग द्वारा तीन टीम का गठन किया गया है. जिसके वरीय प्रभार में निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में गठित टीमों के द्वारा वाहन चेकिंग, पीने वाले व बेचने वाले पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्य किया जाता है. ड्रोन के द्वारा चुलाई शराब के अड्डों का पता कर छापेमारी की जा रही है. जिले में नुक्कड नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में भी प्रचार किया जा रहा है. लोक सभा निर्वाचन के तहत जिला के बॉर्डर पर भी सतत निगरानी, गश्ती की जा रही है. सूचना प्राप्त होते ही मद्य निषेध विभाग त्वरित कार्रवाई कर रही है. वहीं शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार के नेतृत्व में पांच शराबी व तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें