14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News: पिकअप में सब्जी के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे 58 कार्टून विदेशी शराब, जब्त

शराब तस्कर व वाहन चालक हैं पश्चिम बंगाल निवासी

जमुई.

सिकंदरा में शराब की तस्करी को लेकर तस्कर दिन प्रतिदिन नये तरीके ढूंढ़ रहे हैं. कभी एंबुलेंस तो कभी दूध वाहन का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जाता रहा है. ऐसा ही एक मामला शनिवार की सुबह सिकंदरा में सामने आया. जहां सब्जी लदे पिकअप वैन में छिपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी. सिकंदरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी लदे पिकअप वैन से 58 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से सब्जी की आड़ में छिपा कर शराब की बड़ी खेप सिकंदरा के रास्ते से गुजरने वाली है. सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. वहीं सूचना के आधार पर गठित उड़न दस्ता दल के सदस्य द्वारा पिकअप नंबर डब्ल्यूबी37डी-7386 को जवानों के सहयोग से सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर धधौर गांव के समीप से पकड़ा गया. पिकअप में छिपा कर रखी गयी शराब के कार्टून के ऊपर लौकी एवं भिंडी के बोरे को रख दिया गया था. पिकअप वैन से झारखंड निर्मित 375 एमएल रॉयल स्टैग का 21 कार्टून, 750 एम एल इंपीरियल ब्लू का 17 कार्टून एवं 375 एमएल रॉयल चैलेंज का 20 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया. वहीं पिकअप वैन के चालक के साथ एक अन्य शराब तस्कर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के हीरापुर थाना अंतर्गत आसनसोल ध्रुव डंगाल निवासी कल्याण दत्ता एवं सोनू विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ में पता चला कि झारखंड के बोकारो से बिहार के नवादा जिला के लिए शराब ले जायी जा रही थी. गठित टीम में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, पप्पू सिंह, क्षैबर राम सहित पुलिस जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शराब की खेप कहां से आ रही थी और और कहां सप्लाई की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें