रक्सौल. हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. रक्सौल थाना में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 बड़ा परेउआ निवासी बेबी कुमारी ने अपने पति बब्लू पासवान को गायब करने का आरोप हरैया ओपी प्रभारी पर लगाते हुए रक्सौल थाना में आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में आरोप लगाया है कि 26 अप्रैल की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हरैया ओपी प्रभारी का फोन मेरे पति के नंबर पर आया, तो उनसे पूछा कि किसका फोन है, उन्होंने बताया कि हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार का फोन आया है. कुछ बात करने के लिए हरैया ओपी बुला रहे हैं. मिलकर आता हूं, लेकिन मेरे पति देर रात तक घर वापस नहीं आये. ओपी गयी तो थाना प्रभारी ने कहा कि मुझे पता नहीं है.इधर, इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान शुरू कर दिया है. ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि जांच में सब कुछ साफ हो जायेगा. रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में डीएसपी साहब विशेष बता सकते हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी बिन्दुओं की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले में विधि संवत् कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है