स्थानीय जीएन कॉन्वेंट प्लस टू स्कूल में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय के सभागार में सेमीनार का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय के निदेशक एमपी केसरी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. यह देश विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश है. आज यह सेमिनार आपके लोकतंत्र के ज्ञान के लिए आयोजित किया गया है. आप सभी कल के युवा और जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर हैं. इस नाते आपको सफल मतदान, मतदाता के कार्य और अपना अधिकार जानने की जरूरत है.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, शिक्षक संजीव कुमार, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, नीरा शमी, सरिता दूबे, रिजवाना शाहीन, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, सुषमा तिवारी, सुष्मिता कुमारी, शिवानी कुमारी, अभिषेक पांडेय व संतोष प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है