भुरकुंडा. रिवर साइड स्थित बालिका उच्च विद्यालय की दीवार से सटे मो इबारद की फल दुकान में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग के कारण झोपड़ीनुमा दुकान पूरी तरह जल गयी. फल भी जलकर बर्बाद हो गये. दमकल के पहुंचने से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. इबारद ने बताया कि वह रात 10.30 बजे दुकान बंद करने के बाद अपने पुत्र जुबेर आलम के साथ समीप की पानी टंकी कॉलोनी स्थित घर चला गया था. करीब सवा 11 बजे स्थानीय लोगों ने फोन पर आग लगने की जानकारी दी. जब तक आग बुझा पाते, तब तक सब कुछ जल चुका था. सूचना पर भुरकुंडा पुलिस भी पहुंची. इबारद के मुताबिक उसे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर, आग लगाने वाले युवकों की तस्वीर स्कूल के सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें दिख रहा है कि गैलेन से कुछ छिड़कने के बाद युवक दुकान में आग लगा रहे हैं. हालांकि, फुटेज धुंधला होने के कारण युवकों की पहचान में मुश्किल हो रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र युवकों को पकड़ लिया जायेगा. मालूम हो कि करीब तीन साल पहले भी इबारद की दुकान में युवकों ने आग लगा दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है