15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा जले युवकों का शव मंझौल पहुंचने पर पसरा मातम

एसएच 55 खम्हार के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की जलकर मौत के बाद तीनों परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है

बेगूसराय. एसएच 55 खम्हार के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की जलकर मौत के बाद तीनों परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शवों को उनके अलग-अलग परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे में पिपरा निवासी विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र छत्तीस शर्मा एवं बागवाड़ा निवासी रुदल शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा का जैसे ही शव घर तक पहुंचा कि परिवार के साथ-साथ पूरा इलाका रो पड़ा. किसी को यह पता नहीं था कि दोनों गांवों के लिए शनिवार का दिन अशुभ साबित होगा और एक साथ दो होनहारों की अरथी निकलेगी. गमगीन माहौल के बीच दोनों जगहों से शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. वहीं मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय रोसड़ा स्टेट हाइवे पर शनिवार को खम्हार में दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में मंझौल निवासी एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय में जारी है. मृतक की पहचान मंझौल पंचायत 03 सत्यारा चौक निवासी विजय रजक के पुत्र सुमित कुमार एवं जख्मी की पहचान मनोज चौधरी के पुत्र श्याम चौधरी के रूप में हुई. मृतक सुमित का शव मंझौल पहुंचने पर कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके घर मंझौल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जबकि पूरे मंझौल में यह मनहूस खबर आग की तरह फैलते ही चहुंओर सन्नाटा पसरा गया. बताते चले की उक्त युवक मंझौल पंचायत 3 वार्ड 14 निवासी विजय कुमार रजक का लगभग 20 वर्षीय पुत्र सुमित घर का सबसे छोटा चिराग था. वह दो भाई खीरा का स्टाल लगाकर अपने घर का भरण पोषण किया करता था. प्रत्येक दिन बाजार में खीरा बेचने के लिए गांव के अगल-बगल से ही खीरा खरीद कर लाता था. प्रत्येक दिन की भांति आज भी अपना स्टाल लगाने के लिए वह खीरा खरीदने बेगूसराय चट्टी पर अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से निकाला था. बेगूसराय पहुंचने से पूर्व रास्ते में दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा गया. बताया जा रहा है वह दो भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था. मृतक के पिताजी सत्यारा चौक पर ठेला पर सत्तू की दुकान चलाते हैं. जख्मी श्याम चौधरी के पिता मंझौल में साइकिल रिपेयरिंग एवं गैस वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं. दोनों युवक काफी गरीब परिवार के हैं. दुर्घटना के क्रम में सर में चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी है. दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. मृतक के तीनों बहन की शादी हो चुकी है. जबकि दो भाई में मृत युवक छोटा था. घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल पंचायत तीन के मुख्य प्रतिनिधि सुरेश साहनी वार्ड कमिश्नर दिलीप तांती ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें