11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरा बाजार से वीरपुर जा रहे भवानंदपुर के दो दोस्तों की सड़क हादसे में गयी जान

शुक्रवार की रात भवानंदपुर गांव के लिए मनहूस दिन साबित हुआ. सड़क हादसे में इस गांव के दो जिगरी दोस्तों की जान चली गयी

वीरपुर. शुक्रवार की रात भवानंदपुर गांव के लिए मनहूस दिन साबित हुआ. सड़क हादसे में इस गांव के दो जिगरी दोस्तों की जान चली गयी. घटना थाना क्षेत्र के पकड़ी हनुमान मंदिर से लगभग सौ मीटर दक्षिण बेगूसराय वीरपुर-संजात पथ पर शुक्रवार की रात लगभग साढे दस बजे की है. मृतक दोनों दोस्तों की पहचान भवानंदपुर गांव के वार्ड संख्या दस निवासी मो मकसूद के पच्चीस वर्षीय पुत्र मो इरसाद उर्फ गोरे एवं मो हाफिज मेराज के बाइस वर्षीय पुत्र मो बली के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात के लगभग साढे दस बजे बाइक से मुजफ्फरा बाजार से वीरपुर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त हादसे का शिकार हो गये.हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक के परखच्चे उड़ गये एवं दोनो दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. रात्रि होने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि कोई अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मारकर भाग गयी या बाइक खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही दोनो परिवार के परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. दोनों दोस्तो के एक साथ हुए मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं. मृतक दोनों दोस्त परदेश में रहकर जीवीकोपार्जन करता था. ईद के अवसर पर ही दोनों घर आया था. दो दिन बाद ही उसे परदेश जाना था.लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंजूर था. दोनों दोस्तों के हंसमुखी एवं मिलनसार होने के करण शनिवार की सुवह से ही देखने वालों का तांता लगा रहा. दो जनाजा एक साथ उठने से ग्रामीण सदमें थे. राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, जिला महासचिव अर्जुन यादव, पूर्व मुखिया मो मेराज अंसारी, माकपा नेता प्रहलाद सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें