डुमरांव. महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में शनिवार को रैगिंग की रोकथाम और पानी बचाएं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. पटना उच्च न्यायालय के निर्देशनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने नारा लेखन प्रतियोगिता पर छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन की. जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव देवेश कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव व पीएलवी अनिशा भारती ने रैगिंग की रोकथाम और पानी बचाएं विषय पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रैगिंग शब्द सुनते हीं लोगों के दिमाग में अलग तस्वीर बनने लगती है. कई छात्र इस भयावहता का शिकार हुए हैं. आधुनिकता के साथ रैगिंग के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. आमतौर पर सीनियर छात्र अपने जूनियर की रैगिंग करते हैं. रैगिंग में गलत व्यवहार, अपमान जनक छेड़छाड मारपीट जैसी चीजें की जाती है. रैगिंग एक अपराध की श्रेणी में आता है, जो छात्रों को आत्महत्या तक करने को मजबूर कर देता है. अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि रैगिंग शारीरिक शोषण का कोई भी कार्य जिसमें यौन शोषण, समलैंगिक हमले, कपड़े उतारना, अश्लील और अश्लील हरकतें करना, इशारे करना, शारीरिक नुकसान पहुंचाना या स्वास्थ्य या व्यक्ति को कोई अन्य खतरा पैदा करना, आपराधिक आयामों वाली रैगिंग की श्रेणी में रखा जा सकता है. अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूलों में पानी बचाने की कवायद, इसकी पढ़ाई से लेकर वॉटर आडिट तक शामिल है. 2020 की भूजल संकट की नीति आयोग रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने सभी स्कूलों में पानी के बेहतर प्रबंधन को अब अनिवार्य बना दिया है. बोर्ड ने छात्रों, शिक्षकों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पाठ्यक्रमों में पानी से संबंधित पाठों को बढ़ाये जाने का भी सुझाव दिया है. जल साक्षरता बढ़ाने के लिए समय-समय पर शैक्षिक कार्यशालाएं आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है. मौके पर एचएम मो. शरीफ अंसारी, मो. मुस्लिम अंसारी, ददन प्रसाद, आरती केसरी, सोनू कुमार वर्मा, सबिता सिंह, दिव्यांशु कुमार, अनिता चौबे, उपेंद्र दुबे, सुनीता, शीला कुमारी, अंजू तिवारी, चंचल कुमारी, शिल्पी कुमारी, रेखा कुमारी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है