सिलाव. लगातार हो रहे आग लगी की घटना और पटना में हुए होटल में अगनी कांड को देते हुए सिलाव थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने खाजा दुकानदारों की एक बैठक थाना परिसर में की गई, बैठक में कहा गया की सिलाव में एक सौ से उपर खाजा का दुकान है. सभी दुकान में कोयला या गैस की भट्टी जला कर खाजा बनाया जाता है,खाजा के सभी दुकान में तीन चार टीन तेल और डालडा रखा रहता है, मगर सेफ्टी के लिए कोई दुकादार कुछ नहीं किये हुए है, अगर थोड़ी सी चुक हुई तो चन मिनटो में सारा खाजा दुकान जल कर खाक हो जायेगा. इस लिए सभी दुकानदार अपने अपने दुकान में एक अग्निशामक यत्र जरुर ले ले, चुकी आपकी जिंदगी बहुत ही मुल्यवान है. उन्होंने कहा की अभी अंधी तो कभी तेज हवा चलती रहती है,कुछ दुकानदारों को छोड़ कर सभी दुकानदारों खुले में खाजा रखते है, जिसके कारण सड़क की गंदगी खाजे पर पड़ता है, और वही खाजा को हम देश विदेश लोग खाने के लिए ले जाते हैं. सड़क की गंदगी पडने वाला खाजा खाने से लोग बीमार पड़ जाते है. इस लिए आप सभी दुकानदार खाजे को ढक कर रखे. इस बैठक में सभी खाजा दुकानदार मौजूद थे, इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा उदय कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां, अगनी शामक रविन्द्र राम, एवं सभी खाजा दुकानदार मौजूद ये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है