गोड्डा समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर से संबंधित मामले को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी ने बताया कि मामले के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जाये. संबंधित विभागों की अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरीक्षण कर नशीले पदार्थों की खेती व उसके परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई की जाये. नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को चिह्नित कर सम्मानित करें, ताकि लोगों को प्रेरणा मिले. नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सभी विभागों के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय करने को कहा गया. मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती है. नेशनल लेवल नार्कोटिक्स टास्क फाॅर्स, डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फोर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी मामलों पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा के एसडीओ राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन भुदोलिया सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है