गालूडीह. दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक सह प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ आरती वीणा एक्का ने गर्मी को देखते हुए किसानों के कई सलाह जारी की है. ताकि फसल बर्बादी होने से बचाया जा सके
0 खड़ी फसलों में हल्की और बार-बार सिंचाई करें
0 विकास के महत्वपूर्ण चरणों में सिंचाई की आवृत्ति बढ़ाएं 0 मिट्टी की नमी को संरक्षित करने के लिए फसल के अवशेषों, पुआल, पॉलिथीन से मल्चिंग करें या मिट्टी की मल्चिंग करें.0 सिंचाई केवल शाम के समय या सुबह के समय ही करें.
0 स्प्रिंकलर सिंचाई का प्रयोग करें.0 यदि आपका क्षेत्र लू से ग्रस्ति है तो पवन/आश्रय अवकाश अपनाये.
पशुपालन में करने योग्य0 जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए खूब साफ और ठंडा पानी दें.
0 उनसे सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच काम न कराएं0 तापमान कम करने के लिए शेड की छत को पुआल से ढकें, सफेद रंग से रंगे या गोबर-मिट्टी से प्लास्टर करें
0 शेड में पंखे, पानी के स्प्रे और फॉगर्स का उपयोग करें. 0 अत्यधिक गर्मी में पानी का छिड़काव करें और मवेशियों को ठंडक के लिए जलाशय में ले जाएं.0 उन्हें हरी घास, प्रोटीन-वसा बाइपास अनुपूरक, खनिज मिश्रण और नमक दें, उन्हें ठंडे घंटों के दौरान चराएं.
0 पोल्ट्री हाउस में पर्दे और उचित वेंटिलेशन प्रदान करें.किसान क्या न करें
0 दोपहर के समय मवेशियों को चराने/चरवाने से बचें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है