ठाकुरगंज. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान पूरा होने के बाद नगर व गांवों की चौपालों पर चुनाव में जीत हार के आंकड़ों पर चर्चा शुरू हो गई है. इन सभी जगह एक ही सवाल है कौन होगा किशनगंज का नया सांसद. राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी गांवों में अपने समर्थकों से आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए कि नतीजे किसके पक्ष में आ रहे हैं. खबरों से मिली जानकारी के बाद वे मतदान प्रतिशत और किशनगंज सीट पर तीनों प्रमुख प्रत्याशियों को मिले संभावित वोटों का जोड़ घटाव करते रहे. चौराहों, चाय की दुकान, पान की दुकानों पर जुटे लोगों के बीच केवल चुनावी बाजी किसके हाथ लगेगी इस पर मंथन था. कोई एआईएमआईएम के पतंग को दिल्ली पहुंचा रहा था. तो कोई जदयू तीर के जरिये दिल्ली में बनने वाली सरकार में सीमांचल की भागीदारी सुनिश्चित कर रहा था. तो कोई गठबंधन के ही खाते में सीट रह जाने की बात कर रहा था. समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है