21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट-3 परीक्षा के अंतिम दिन 204 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

स्नातक पार्ट-3 परीक्षा के अंतिम दिन 204 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 22 केंद्रों पर 8 अप्रैल से आरंभ सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को ली गयी. जिसमें कुल 16,264 परीक्षार्थियों में 16,060 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 204 अनुपस्थित रहे. सातवें दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि सातवें दिन प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय एआईएच, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल के पेपर-8 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 8,508 परीक्षार्थियों में 8,395 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय इतिहास, होम साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी के पेपर-8 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 7,756 परीक्षार्थियों में 7,665 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद 29 अप्रैल सोमवार से उक्त सत्र के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा ली जायेगी. जिसके लिये परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें