मोतिहारी.भीषण गर्मी के बीच चुनावी प्रचार अभियान भी जोर पकड़ने लगा है. पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा का चुनाव छठे चरण में 25 मई काे होना है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि शिवहर लोकसभा का नामांकन भी मोतिहारी में होगा. वहीं पूर्वी चंपारण लोकसभा के प्रत्याशियों का नामांकन अपर समाहर्ता मुकेश कुमार के कक्ष में होगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए अनुमति अनिवार्य है. चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जायेगी, इसके बाद नामांकन आरंभ होगा, जो 6 मई तक चलेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई तय की गयी है, जहां मतदान 25 मई को निर्धारित है और मतगणना 04 जून को होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क सामान्य वर्ग 25 हजार व अजा-जजा के लिए 12500 रुपया निर्धारित है. चुनाव प्रचार में एक अभ्यर्थी की खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपया है. शिवहर लोकसभा का नामांकन भी पूर्वी चंपारण में 29 अप्रैल से होगा. यहां बता दें कि शिवहर लोकसभा में शिवहर विधान सभा, पूर्वी चंपारण का मधुबन, ढाका व चिरैया विधानसभा तथा सीतामढ़ी जिले का रीगा व बेलसंड विधानसभा शिवहर लोकसभा के अधीन है, जिसको ले शिवहर का नामांकन पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कक्ष में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है