18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोसचुनाव को लेकर बूथों पर मेडिकल टीम की तैनाती की बनी कार्ययोजना

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बूथों पर मेडिकल टीम की तैनाती के लिए कार्ययोजना तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है.

मोहिउद्दीननगर : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बूथों पर मेडिकल टीम की तैनाती के लिए कार्ययोजना तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य के सभागार में शनिवार को आशा, आशा फैसिलेटर व एएनएम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने की. इस दौरान बताया गया कि प्रखंड के सभी 133 मतदान केंद्रों पर 13 मई को होने वाले उजियारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर मेडिकल टीम की तैनाती की जायेगी. इन केंद्रों पर आशा, आशा फैसिलेटर व एएनएम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. टीम के सदस्यों को जीवन रक्षक दवाइयों के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जायेगा. ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं व मतदानकर्मियों को आपातकालीन स्थिति आने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. इधर, बीआरसी में रसोइयों की बैठक बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनाने के लिए दो-दो रसोइयों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं मतदान केंद्रों पर घड़ा व ग्लास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर द्रौपदी देवी, मंजू कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, रंजू देवी, संगीता भारती, अनिता कुमारी, कंचन कुमारी, मंजू देवी, अनुपमा रानी, हरेराम मिश्रा, दिलीप कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें