दरभंगा. डीएम राजीव रौशन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में स्थित निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अनुरोध किया है कि भीषण गर्मी तथा लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अभिभावकों द्वारा अनुरोध किया गया है कि निजी विद्यालयाें में शैक्षणिक गतिविधि के समयाविधि में परिवर्तन किया जाए. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में भीषण गर्मी एवं लू की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आगामी एक माह के लिए जिले के सभी सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि के संचालन को लेकर निर्देश जारी किया है. कहा है कि सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्व से निर्धारित विभागीय निर्देश के आलोक में सुबह आठ से 10 बजे के बीच संचालित होगा. बच्चों को सुबह 10 से 10.30 के बीच मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि जिले में निजी विद्यालयों का संचालन सुबह 11 बजे तक ही करना है. निजी स्कूल प्रबंधक चाहे, तो अपनी सुविधा तथा इच्छानुसार संध्याकालीन कक्षा संचालन की व्यवस्था कर सकता है. डीएम ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय के प्रधान को निर्देशित किया है कि गर्मी एवं लू से बचाव के लिए पंखा, तरल पेय, ग्लूकोज, पानी आदि की व्यवस्था विद्यालय में सुनिश्चित करें, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य पर गर्मी एवं लू का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. कहा है कि निजी एवं सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है