बिरौल. जमालपुर थाना क्षेत्र के जग्सो गांव में ईंट भट्टा के पास मकई के खेत से एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के तत्काल बाद लोगों ने पंचायत के मुखिया नरेश यादव को सूचित किया. मुखियान ने स्थानीय पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच को भेज दिया गया. मृतका की उम्र 35 साल के लगभग बतायी जा रही है. उसके सिर, आंखों और पैर पर गहरे जख्म के निशान थे, जिससे खून भी निकल रहा था. ऐसा लग रहा था मानो उसके साथ मारपीट की गई थी. मौत के बाद मामले को छिपाने के लिए उसका शव मकई के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को जब कब्जे में लिया तो वहां मकई के कुछ पौधे टूटे भी दिखे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पहचान के लिए 72 घंटे तक शवगृह में लाश को रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है