चोरौत. चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ के महादलित बस्ती में पिछले गुरुवार को हुई भीषण अग्निकांड में 44 परिवार बेघर हो गये. उनके पास रहने के लिए न घर है, न खाने के लिए अनाज और न पहनने के लिए कपड़े. अग्नि पीड़ित परिवारों की दुर्दशा को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी व व्यवसायी प्रकाश चंद्र पाठक उर्फ नारायण पाठक ने बीडीओ अनीत कुमार व थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन की उपस्थिति में सभी 44 पीड़ित परिवारों के 190 सदस्यों के बीच कपड़ा का वितरण किया. वहीं, समाजसेवी सह रामलीला संचालक रामएकवाल मंडल की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो साड़ी, एक कुर्ता का कपड़ा व एक गमछा समेत तीन किलो चावल एवं नगदी का वितरण किया गया. श्री पाठक ने बताया कि आपदा की घड़ी में लोगों की मदद करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है. समाज के सक्षम लोगों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि आगे की जिंदगी जीने के लिए आत्मबल मिल सके. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, पंसस दिलीप मंडल, समाजसेवी अभय शंकर चौधरी, आशीष रंजन, बीसीओ अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई अभय कुमार व शत्रुघ्न पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है