सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. छात्र एवं छात्राओं को पॉवर प्वाइंट प्रेसेंटेंसन के माध्यम से आधुनिक दौर में स्टार्टअप की विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गयी. संस्थान के स्टार्टअप हेड प्रो. तन्मय कुमार ने उद्योग विस्तार पदाधिकारी के साथ स्टार्टअप की बारीकियों को समझाते हुए भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही उद्यमी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. उद्योग विभाग के उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ने का उद्देश्य केवल सरकारी नौकरी करना ही नहीं है, बल्कि खुद का उद्योग और व्यापार शुरू कर हम अपनी इच्छाओं को पूर्ण कर सकते हैं. इसलिए हमें पठन-पाठन के साथ ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए. इसके साथ ही स्टार्टअप सेल के नोडल पदाधिकारी तन्मय कुमार ने बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी 2022 के भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत ने कहा कि हमारे यहां स्टार्टअप सेल का गठन हुआ है. उद्योग विभाग द्वारा जारी स्टार्टअप सेल रैकिंग में भी हमारा कॉलेज निरन्तर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. स्टार्ट अप सेल के उन्नति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है