कोलकाता.
शनिवार को मैत्री एक्सप्रेस से बांग्लादेश जा रहे एक यात्री को विदेशी मुद्रा और सामान के साथ कोलकाता स्टेशन पर कस्टम और आरपीएफ ने दबोच लिया. आरोपी यात्री का नाम मोहम्मद जलील है. उसके पास से अमेरिकी डॉलर (8,92,380 रुपये) के अलावा नौ लाख से अधिक कीमत के ( मिक्सर मशीन, कपड़े) सामान बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, कोलकाता स्टेशन पर यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही थी कि इसी समय मिक्सर मशीन को स्कैनर में डाला गया. मौके पर मौजूद कस्टम विभाग की अधीक्षक स्वाति बंद्योपाध्याय और आरपीएफ कांस्टेबल यूएस कुशवाहा को शक हुआ. मिक्सर मशीन के बैग को खोला गया, तो बैग के अंदर संदिग्ध सामान मिले. इसके बाद मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरसी जोशी और कस्टम अधिकारी एस अब्राहम पहुंचे. इसके बाद कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेते हुए सभी सामानों को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है