खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने वज्रगृह, डिस्पैच व चुनाव के लिए चिह्नित स्थलों में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने क्रमवार डिस्पैच सेंटर की जानकारी ली. लोयला कॉलेज व बिरसा कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए चयनित कमरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथ वार मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा, समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया. वहीं पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस ऑफिसर के बैठने समेत मेडिकल टीम के लिए स्थान चिह्नित किया गया. उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था बिजली की निरंतर उपलब्धता व मतदान से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किये जानेवाले कार्यों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त अधिकारी, मतदान कर्मी की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है