23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में बने गड्ढे में डूबने से दिव्यांग छात्रा की मौत

सरिया प्रखंड क्षेत्र के मंदरामो पूर्वी पंचायत स्थित उप्रावि पचंबा की 13 वर्षीय एक दिव्यांग छात्रा की मौत नदी में बने गड्ढे में डूबने से शुक्रवार को हो गयी. छात्रा सरिता कुमारी घटना शुक्रवार की दोपहर की है.

सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के मंदरामो पूर्वी पंचायत स्थित उप्रावि पचंबा की 13 वर्षीय एक दिव्यांग छात्रा की मौत नदी में बने गड्ढे में डूबने से शुक्रवार को हो गयी. छात्रा सरिता कुमारी शुक्रवार की दोपहर शिवशक्तिधाम मंदिर के पास गयी थी. वहां से वह बगल में स्थित खेढुआ नदी कब और क्यों गयी किसी को पता नहीं चला. शुक्रवार की शाम जब ग्रामीण खेढुआ नदी की ओर गये तो गड्ढे में शव तैरते देखा. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को निकाला गया. उसकी पहचान सरिता कुमारी पिता सूरज कुमार पचंबा (सरिया) के रूप में हुई. घटना की सूचना रक परिजन पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. छात्रा के पिता सूरज यादव ने बताया कि उसकी लड़की प्रतिदिन शिवशक्तिधाम मंदिर जाती थी. इस घटना को उसने अनहोनी बताया. किसी पर कोई शंका जाहिर नहीं की है. घटना से गांव में शोक है.

विद्यालय में की गयी शोक सभा :

घटना की सूचना पर शनिवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पचंबा में शोकसभा हुई. इसमें विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन धारण उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. प्रधान सहायक अध्यापक प्रकाश कुमार मंडल में बताया कि सरिता विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाती थी. 17 जनवरी से प्रखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उसे मुख्य अतिथि बनाया गया था. उसने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. उन्होंने उसकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की. शोक व्यक्त करने वालों में विद्यालय परिवार के अलावा बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, रिसोर्स शिक्षक राकेश कुमार, बलवंत कुमार, भागवत दास, प्रकाश कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, भरत कुमार महतो, शिव शंकर रुपांशु, टेकलाल प्रसाद, विनोद कुमार, राजेश कुमार, चित्रा कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें