17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पॉलिटेक्निक की 28 छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट

Campus placement of 28 girl

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेला स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में शनिवार को धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. संस्थान के प्राचार्य डाॅ बरूण कुमार राय व वरीय प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार राय ने प्लेसमेंट के लिए पहुंचे कम्पनी के एचआर मैनेजर सुनील राठौर व सुरेश औते का स्वागत किया. प्राचार्य डॉ राय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान की 89 छात्रायें शामिल हुईं. 28 छात्राओं का अंतिम रूप से कंपनी की ओर से चयन किया गया. साथ ही आठ छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो.सौरभ आनंद ने कम्पनी का संक्षिप्त ब्योरा प्रस्तुत किया. एचआर मैनेजर सुनील राठौर ने कहा कि इस कम्पनी में 75 प्रतिशत कर्मचारी महिला और 25 प्रतिशत कर्मचारी ही पुरूष हैं. कम्पनी का हेडक्वार्टर औरंगाबाद महाराष्ट्र में है. चयनित छात्राओं को प्रथम छह माह तक लंच, आवागमन का साधन के साथ-साथ 16,500 रुपये प्रति महीने दिया जाएगा. एक वर्ष बाद उनकी नौकरी कन्फर्म होगी. इसके बाद उन्हें 26,500 रुपये वेतन के साथ ही पीएफ व इएसआइ की सुविधा मिलेगी. छात्राओं का चयन तकनीकी ज्ञान और उनके कौशल पर आधारित मौखिकी के आधार पर किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राय ने बताया कि संस्थान में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हो रहा है. 18 अप्रैल को कृष्णा मारूती की ओर से संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था. इसमें संस्थान की 19 छात्राओं का चयन किया गया था. कार्यक्रम का संचालन प्रो.निधि ने किया. कार्यक्रम में डाॅ प्रकाश कुमार सिंह, प्रो.चांदनी कुमारी, प्रो.रागिनी कुमारी, प्रो.जो आफसां, आशुतोष कुमार, आशीष राज समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें