मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज में नैक मूल्यांकन के लिए चल रही तैयारियों का आकलन करने के लिए शनिवार को एक बैठक हुई. प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के समन्वयक व नैक तैयारियों से जुड़े सदस्य शामिल हुए. प्राचार्य ने पूर्व में हुई बैठक और कार्यशाला में सलाहकारों की ओर से सुझाए गए बिंदुओं पर कार्य करने को लेकर विशेष टास्क फोर्स बनाकर उनको निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि समय पर एसएसआर जमा करने के लिए यह करना आवश्यक है. प्राचार्य ने बताया कि बिहार सरकार के सहयोग से सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब व उपकरण से लेकर छात्रों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के स्तर पर कई कार्य हुए हैं. इसका फायदा नैक मूल्यांकन में मिलेगा. उन्होंने सभी शिक्षकों से नैक मूल्यांकन में सक्रिय भागीदारी देने की अपील की. उन्होंने योग्य विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्यवाहक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें जिम्मेदारियां संभालना सिखाने पर जोर दिया. बैठक में नैक मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण पूर्ववर्ती छात्र संघ को सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए निर्णय लिए गये. बैठक में लाइब्रेरी और रिसर्च संबंधी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. दोनों समितियों का पुनर्गठन किया गया. भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो जयकांत सिंह को लाइब्रेरी कमिटी का समन्वयक नियुक्त किया गया. कहा कि कॉलेज के पुस्तकालय में कई ऐतिहासिक पुस्तकें हैं. ऐसे में पुरानी व ऐतिहासिक पुस्तकों का डिजिटाइजेशन का कार्य शीघ्र किया जाएगा. बैठक में सभी विभागो में आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, छात्रों और शिक्षकों के लिए अध्ययन कक्ष, कैंपस में इंटरनेट की उपलब्धता समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. आईक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रो राजीव कुमार ने एसएसआर संबंधित तैयारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक में प्रो टीके डे, प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो गोपाल जी, प्रो गौरव पांडे, प्रो फैयाज अहमद, प्रो जफर सुलतान, प्रो विजय कुमार, प्रो राजीव झा, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है