कल्याणी. नदिया के कल्याणी ब्लॉक के चारसरती नदी में अपने दोस्त के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. वह लापता बताया गया है. उसका नाम गयेशपुर नगरपालिका के वार्ड नौ निवासी शालर अली मंडल है. वह अपने दोस्त फारूक शेख के साथ गया था.फारूख को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन शालर नदी में डूब गया. खबर पाकर चाकदाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आपदा मोचन दल को बुलाया. खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी. शालर का कुछ पता नहीं चल पाया था. बताया गया है कि रविवार को उसकी हल्दी और सोमवार को शादी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है