Lok Sabha Election 2024 पटना महावीर मन्दिर न्यास समिति के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. अपनी बहू शांभवी चौधरी चौधरी के लिए उन्होंने समस्तीपुर में लोगों वोट करने की अपील किया. आचार्य किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. शनिवार को श्री कुणाल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आध्यात्मिक संगठनों से इसको लेकर संवाद किया.
इस क्रम में उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के धरती उनके सुपुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित समस्तीपुर और रोसड़ा के कई मठ-मंदिरों के पुजारी से भी मिलकर अपनी बहू शांभवी चौधरी चौधरी को समस्तीपुर सीट जिताने की अपील की. बताते चले कि किशोर कुणाल धार्मिक शिक्षा, आध्यात्मिकता एवं सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए जाने जाते हैं. एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी चौधरी उनकी बहू है, शांभवी चौधरी का कहना है कि मेरा मायका राजनीतिक है और ससुराल सेवा में है. यह उनकी परिवारिक जड़ों और जन-सेवाओ की जिम्मेवारी के प्रति उनकी दोहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
किशोर कुणाल ने कहा कि जनता योग्यता के आधार पर अपना सांसद चुने. प्रत्याशियों के स्थानीय, बाहरी व अंतरजातीय विवाह का कोई मुद्दा नहीं रह गया है. उन्होंने बताया कि शांभवी चौधरी समस्तीपुर के लिए हर तरह से योग्य उम्मीदवार हैं. वे भले ही मंत्री की पुत्री हैं, लेकिन योग्यता, अर्हता में वे देश की सबसे दो सुशिक्षित उम्मीदवारों में एक हैं. शांभवी देश की सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार हैं. उन्होंने देश के सर्वोत्तम शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल की है. वह रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. वह समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी व अपनी पुत्रवधू शांभवी के प्रचार के लिए आये थे.
ये भी पढ़ें.. Video: आचार्य किशोर कुणाल बहू शांभवी चौधरी के लिए पहली बार करेंगे चुनाव प्रचार
उन्होंने कहा कि शांभवी अपनी शिक्षा-दीक्षा एवं योग्यता-अर्हता के आधार पर जीत के बाद देश की उदीयमान दलित नेता के रूप में उभरेंगी. समस्तीपुर का नाम रौशन करेंगी. कुछ लोग उम्मीदवारों के स्थानीय और बाहरी होने का मुद्दा उठा रहे हैं. ये वही लोग हैं जिनकी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अपने पुत्र को दूर दराज चुनाव लड़ाते हैं. इसी पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुदूर केरल से चुनाव लड़ते हैं. तब बाहरी और स्थानीय का मुद्दा नहीं बनता. कुछ लोग अंतरजातीय विवाह को लेकर भी मुद्दा उठा रहा हैं. जमुई संसदीय क्षेत्र में अंतरजातीय विवाह वाली सम्भ्रांत महिला उम्मीदवार की सराहना करते हैं. दलगत राजनीति के चलते यह मुद्दा उठाना बेमानी है. संकीर्ण सोच है.
उन्होंने विश्वास दिलाया कि शांभवी पूरी निष्ठा, शुचिता और तत्परता से जनता की सेवा करेंगी. सांसद निधि के एक-एक रुपये का उपयोग पूरी ईमानदारी के साथ जन कल्याण में करेंगी. उन्होंने दुष्प्रचार और भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि वह राजनीति निरपेक्ष व्यक्ति हैं. विपक्षी उम्मीदवार या किसी दल के प्रति उनका द्वेषभाव नहीं है. वह चुनाव प्रचार में शांभवी का समर्थन और सहयोग कर रहे हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता नंदन प्रियदर्शी भी मौजूद थे.