बिहार के सारण और औरंगाबाद में सड़क हादसे की चपेट में कई लोग आ गए. सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुडवां गांव में रविवार की अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12 वर्षीय सनी कुमार की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक छात्र मुड़वा गांव के ही पूर्व टोला मठिया के पास रहने वाले विनोद कुमार साह का प्रथम पुत्र है. वह सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी मुड़वाँ बाजार के बीचो-बीच हाइवा की चपेट में आ गया.
सर पर चढ़ा हाइवा का चक्का..
सन्नी के सर पर हाइवा का चक्का चढ़ गया, जिससे उसकी मृत्यु तत्काल हो गयी. मौत की खबर सुनते ही हजारों ग्रामीण मुड़वां बाजार पहुंच गए. बाजार में हाहाकार मच गया. इस बीच हाईवा के ड्राइवर को बाजार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. मौके पर पहुंचे मृतक की मां, भाई, बहन पिता तथा परिजनों में कोहराम मच गया.
ALSO READ: बिहार में शनिवार को तीन दर्जन लोगों की हुई मौत, इन हादसों को जानकर आपके रूह कांप जाएंगे..
औरंगाबाद में ऑटो व बाइक की टक्कर, छह सवारी घायल
औरंगाबाद में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर व देवकली गांव के पास एनएच-139 पर ऑटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना रविवार की दोपहर की है. घायलों में ओबरा प्रखंड के अमिलौना-कझवां गांव निवासी अमरेश कुमार की पत्नी ललिता देवी, शिवकुमारी देवी, साजन कुमारी व अन्य शामिल हैं.
ऑटो पलटने से लोग हुए जख्मी..
सीएचसी ओबरा में इलाज के दौरान घायल ललिता ने बताया कि शंकरपुर गांव से शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर लौट रही थी. ऑटो औरंगाबाद से सवारी लेकर ओबरा जा रहा था. इसी दौरान शंकरपुर मोड़ के समीप ओबरा जाने के लिए ऑटो में बैठ गयी. उस ऑटो में लगभग आधे दर्जन सवारी बैठे हुए थे. जैसे ही ऑटो शंकरपुर से कुछ दूर आगे बढ़ा, तभी सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार फरार हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया. सभी घायलों का उपचार किया. ललिता, शिवकुमारी व साजन की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.