दनियावां. दनियावां – बिहारशरीफ एनएच 30ए पर शनिवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें दो की मौत पटना में अस्पताल पहुंचते ही हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के बुद्धदेवचक गांव निवासी राज मिस्त्री ठेकेदार विक्रम कुमार, मकसूदपुर गांव निवासी सुजीत कुमार और जाफराबाद निवासी विकास कुमार के साथ नगरनौसा जा रहे थे. इसी क्रम में तेज गति होने के कारण दनियावां थाना के होरिलबिगहा गांव के समीप मोड़ पर चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया. इस क्रम में बाइक सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार तीनों सड़क पर गिर गये. ग्रामीणों की सूचना पर दनियावां पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सुजीत और विक्रम को एंबुलेंस से पटना भेज दिया, जहां विक्रम और सुजीत की मौत हो गयी. वहीं मामूली रूप से घायल विकास का इलाज दनियावां पीएचसी में कराया जा रहा है. विक्रम राजमिस्त्री के साथ ठेकेदार भी था. वह शनिवार की देर शाम अपने स्टाफ सुजीत और विकास के साथ नगरनौसा एक साइड को देखने जा रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. दोनों की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है