घटना के बाद परिजनों ने घर में होने वाले शादी समारोह को किया स्थगित.
निरसा/कालूबथान. पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर दूधिया जोड़िया पुल पर शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल आंकद्वारा गांव निवासी श्यामल दां की हालत गंभीर बनी हुई है. असर्फी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घायल श्यामल दां की बेटी की शादी 28 अप्रैल को है. घर में इसकी तैयारी चल रही थी, लेकिन घटना के बाद परिजनों ने शादी के कार्यक्रम में फेरबदल किया है. घर में होने वाला शादी समारोह स्थगित कर दिया है. 28 अप्रैल को दिन उनकी बेटी की शादी आंकद्वारा स्थित कृष्णा धाम मंदिर में सादगी से होगी.विधायक ढुलू महतो ने घायल का लिया हालचाल :
घायल श्री दां भाजपा के केलियासोल मंडल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. घटना की सूचना पाकर बाघमारा विधायक व धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो शनिवार को असर्फी अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल लिया. उन्होंने डॉक्टरों से उनका बेहतर इलाज करने का आग्रह किया. कहा : इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर भाजपा नेता काजल नाग, वरीय अधिवक्ता विदेश दां आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है