28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में अधिवक्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की घोसौत पंचायत के कुशवाहा चौक के समीप अपने पैतृक गांव में मार्केट बनवाने के लिए शुक्रवार की शाम पहुंचे एक अधिवक्ता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की घोसौत पंचायत के कुशवाहा चौक के समीप अपने पैतृक गांव में मार्केट बनवाने के लिए शुक्रवार की शाम पहुंचे एक अधिवक्ता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. अधिवक्ता घोसौत गांव के कुशवाहा चौक के शिवध्यान प्रसाद के 37 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार थे. पिता ने बताया कि सुनील अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के जीरोमाइल में रहता था. वे (पिता) बनघारा चौक के समीप रहते हैं. गांव में कोई नहीं रहता है. मकान को किराये पर लगा दिया गया है, जिसमें कुछ दुकानदार और कोचिंग संचालक रहते हैं. वहीं सुनील की पत्नी सुनिति कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जीरोमाइल चौक के समीप स्थित डेरा से घर के लिए निकले थे. उनके साथ आकाश कुमार नामक व्यक्ति था़ वह हमेशा उनके साथ रहता था. कल भी उनके साथ ही शहर से बाइक पर आया था. साथ ही एक लड़का आर्यन कुमार गांव में रहकर मार्केट बनवा रहा था. उसकी देखरेख के लिए वह बार-बार गांव आते-जाते थे. वह दोनों लड़का मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. शुक्रवार की शाम डेरा से वह घोसौत गये. उसके बाद रात करीब नौ बजे फोन कर बताया कि सभी लोग गेट बंद कर सो जाओ, हम सुबह आएंगे और सुबह में उनकी मौत की सूचना मिली. जब पहुंचे तो देखा कि नाक पर चोट का निशान है. सुनील हाफ पैंट व गंजी में था और कुर्सी पर बैठा था़ खून नीचे गिरा था. दोनों साथी फरार है. उनका मोबाइल व बाइक भी गायब है.

साथ रहने वाले दोनों युवक पर हत्या का आरोप

पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों लड़के ने सुनील की हत्या कर मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गया है. किरायदार व कोचिंग संचालक ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे कोचिंग बंद कर घर जा रहे थे तो उनके साथ रहने वाले दोनों व्यक्ति को हमने देखा था. फिर सुबह 5:30 बजे आये तो गेट में बाहर से ताला लगा था तो हमने अपनी चाबी से गेट खोला और क्लास रूम की बच्चे लोग सफाई करने लगे. क्लास में कुर्सी नहीं देख एक स्टूडेंट को मकान मालिक के पास भेजा़ स्टूडेंट ने सीढ़ी पर से ही देखा कि मकान मालिक कुर्सी पर बैठे हैं, उनके नाक से खून गिरा हुआ है़ यह देख डर कर भाग कर आया. हमें लगा कि शायद तबीयत खराब है तो हमने उन्हें उठाने की कोशिश की़ लेकिन पूरा शरीर अकड़ चुका था. इसके बाद उनके पापा को सूचना दी. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अधिवक्ता के परिवार में पत्नी, एक लड़का और एक लड़की है. सूचना पर पहुंची सिवाईपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पिता की मानें तो साथ रहने वाले दोनों लड़के ने सुनील की हत्या कर दी है़ इसके बाद गेट में ताला मारकर बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो रात में भात व सब्जी बनी थी.

दोनों सहयोगी सुनील का सारा काम देखते थे

थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि सुनील के दोनों सहयोगी के अहियापुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. दोनों फरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों ने एफआइआर के लिए आवेदन नहीं दिया है. दोनों सहयोगी सुनील का सारा काम देखते थे. न्यायालय में भी केयर टेकर की भूमिका में रहते थे. पोस्टमार्टम से आने के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें