प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना के तुर्की में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात हुई. मृत ब्रजेश सिंह (45) मोतीपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर का रहनेवाला था. घटना की सूचना पर थानाप्रभारी प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे और चिंताजनक स्थिति में उसे इलाज के लिए मेडिकल भेजा. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि ब्रजेश किसी शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है