धनबाद.
नावाडीह स्थित असर्फी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक युवक के चेहरे में हुए छह फ्रेक्चर का जटिल ऑपरेशन किया गया. राजगंज के पंचरुखी निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (26 वर्ष) 20 मार्च को सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके निचले व ऊपरी जबड़े, नाक, गाल और दोनों आंखों के नीचे की हड्डी टूट गई थी. इसके अलावा शरीर पर अन्य जख्म भी थे. मरीज के इलाज के लिए तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया. इसमें हेड एंड नेक सर्जन डॉ विवेक डोकानिया, जेनरल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार पांडेय व ऑर्थो के डॉ मुकेश कुमार शामिल थे. तीनों ने मिलकर मरीज का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है