हिरणपुर. हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य सड़क पर तुरसाटोला गांव के निकट रविवार को एक ऑटो व पिकअप वैन के बीच भिड़ंत हो गयी. इस घटना में ऑटो सड़क से नीचे उतर कर पलट गया, जिससे इसमें सवार कुल सात लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों को आनन-फानन में सीएचसी हिरणपुर तो बाकियों को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले जाया गया. जानकारी के अनुसार टोटो में सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग हिरणपुर के रामपुर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन भी उसी दिशा से आ रहा था. इस दौरान दोनों में टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो में सवार बरहेट थाना क्षेत्र की कदमा निवासी मरजीना खातून (35) व रुकसाना खातून (40) भी घायल हो गयी. घायल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं घायल की स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं दो के अलावा अन्य घायलों का भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जहां से किसी भी मरीज के रेफर करने की पुष्टि नहीं हुई है. उधर, सूचना मिलते ही थाना के एएसआई रवींद्र कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है