26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही स्टेशन पर मां ट्रेन से कट गयी, बेटा हुआ बेसहारा

कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से बरही स्टेशन पर उतरते समय मुन्नी देवी (38 वर्ष) प्लेटफॉर्म पर गिर गयी और पटरी पर चली गयी.

कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से ससुराल महेशपुर से मायके बरहीडीह आ रही थी महिला

प्रतिनिधि, बरही

कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से बरही स्टेशन पर उतरते समय मुन्नी देवी (38 वर्ष) प्लेटफॉर्म पर गिर गयी और पटरी पर चली गयी. ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना के समय वह अपने बेटे सूरज कुमार (12 वर्ष) के साथ महेशपुर कोडरमा स्थित ससुराल से मायके बरहीडीह आ रही थी. शनिवार को पैसेंजर ट्रेन बरही स्टेशन पर अपने निर्धारित समय शाम 6.15 की बजाय शाम 7.37 बजे पहुंची. प्लेटफाॅर्म पर दो मिनट रुकी, पर मुन्नी देवी स्टेशन पर उतरना भूल गयी. ट्रेन खुली तब मुन्नी देवी को याद आया कि यहीं उतरना था. इसके बाद चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरने की कोशिश की. इस दौरान हादसा हो गया. स्टेशन अधीक्षक चंदन केसरी ने बताया कि हादसा होते गार्ड ने ट्रेन को तत्काल रुकवा दिया था. सूचना मिलने पर मृतका के पिता बैजू साव व घर के लोग दौड़कर स्टेशन पर पहुंच गये. वे लोग दहाड़ मार कर रोने लगे.

सदमे में है 12 वर्षीय पुत्र सूरज :

आंखों के सामने मां की दुर्घटना में मौत हो जाने से सूरज सदमे में है. वह मां के साथ यात्रा कर ननिहाल आ रहा था और देखते ही देखते पलभर में मां का साथ जीवन यात्रा से ही हमेशा हमेशा के लिए छूट गया. ननिहाल के लोग उसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बरही पुलिस ने शव का हजारीबाग में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. ससुराल वालों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए महेशपुर कोडरमा ले गये.

पति से रिश्ता टूटने के बाद ससुराल में ही रहती थी मुन्नी

मायके वालों के अनुसार मृतका मुन्नी देवी का पति संजय प्रसाद दिल्ली में रहता है. वर्षों पहले उसने मुन्नी देवी से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. वहीं दूसरी शादी कर ली है. सामाजिक पंचायत के हस्तक्षेप से परित्यक्ता मुन्नी देवी को ससुराल वालों ने महेशपुर में रहने के लिए घर दिया. आंगनबाड़ी में नौकरी की व्यवस्था कर दी थी. वह अपने एकलौते बेटे सूरज की वहीं किसी तरह से परवरिश कर रही थी. वह मायके बरहीडीह आती जाती रहती थी. घटना के समय भी वह मायके ही आ रही थी. बरही स्टेशन बरहीडीह में ही स्थित है. ट्रेन से उतर कर वह मायके पिता के घर पहुंचती इससे पहले हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें