राजपुर :- प्रखंड के सभी किसानों को अनुदान पर फलदार पौधा मिलेगा. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है. पारंपरिक खेती से आधुनिक खेती की ओर मुड़े किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि रोड मैप के तहत आम ,केला एवं पपीता विकास मिशन योजना के तहत किसानों को बागवानी फसलों को लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. जिसमें फलों की खेती के साथ किसान अपने कई फसलों को भी उगा सकते हैं. लेकिन फलदार पौधा एक बार लगाकर कई वर्षों तक इससे कमाई कर सकते हैं.बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट horticulture. bihar.gov.in पर आवेदन करें. बढ़ती आबादी एवं समय के साथ अब किसानों के खेत के जोत का आकार कम होता जा रहा है.ऐसे में अधिकतर किसान पारंपरिक खेती से मजबूत नहीं हो रहे हैं. जिससे उनको गांव छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है. इन किसानों को प्रेरित कर सरकार अधिक से अधिक मुनाफा करने के लिए कृषि के नए-नए तरीके अपना रही हैं. आधुनिक खेती करने के लिए किसानों का समूह भी बनाया जा रहा है.किसान अगर 15 की संख्या में समूह बनाकर खेती करते हैं तो उन्हें कृषि विभाग के तरफ से मिलने वाली कई अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा.क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में व्यापक पैमाने पर प्याज की खेती की जाती है. उन किसानों के लिए भी सरकार ने प्याज भंडारण के लिए गोदाम निर्माण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. खेती करने वाले किसान अपने प्याज का भंडारण समय पर सही जगह नहीं होने से इन्हें हर बार घाटे का सौदा करना पड़ता है. जिसके लिए अगर किसान समूह बनाकर आवेदन कर गोदाम का निर्माण करते हैं तो उन्हें अधिक लाभ होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए विभाग के वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. किसान आवेदन कर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है