कोडरमा : इंडिया गठबंधन का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में हआ. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. दीपंकर भट्टाचार्य, राजद नेता सह श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस कोडरमा प्रभारी शहजादा अनवर, माले नेता राजकुमार यादव के अलावा कोडरमा लोकसभा के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह मौजूद थे.
इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में इंडिया गठबंधन की एकता मजबूत हुई है. कोडरमा में यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए, कोडरमा को बदलने के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए हो रहा है. दो चरण के चुनाव के बाद पीएम मोदी की भाषा से जो प्रतीत हो रहा है उसे देश की जनता समझ रही है. उन्होंने कहा कि संविधान-लोकतंत्र बचाने का जन संकल्प धीरे धीरे मजबूत होता चला जाएगा.
इंडिया गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलेगी. उन्होंने कहा कि दो चरण के बाद 400 पार का नारा बंद हो गया है. जनता को अब भाजपा डराने लगी है. देश में इस बार वर्ष 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा. 2004 में इंडिया साइनिंग के नारा को जनता ने खारिज कर अटल-आडवाणी की सरकार को बेदखल कर मनमोहन सिंह की सरकार बनाई थी. वहीं, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना के समय हवाई चप्पल पहनने वालों को गठबंधन सरकार ने हवाई जहाज से वापस लाया था.
हमारी सरकार ने जल, जंगल जमीन के मुद्दे पर क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. हेमंत सरकार की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने उन्हें जेल में डलवा दिया. मोदी सरकार ने दलित, आदिवासियों और झारखंडी लोगों के कदमों में कांटे बिछाए हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी मजबूत दृढशक्ति से झारखंड के लोगों को सरकार की योजना से जोड़ा और उनकी समस्या दूर करने के लिए डोर टू डोर गई.
अब न झारखंड झुकेगा न इंडिया अब रुकेगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा सत्ता में भाजपा रही है. पिछले 10 सालों से भाजपा केंद्र में सरकार चला रही है, लेकिन कोडरमा- गिरिडीह इलाके में सबसे ज्यादा पलायन हुआ. इन मजदूरों के लिए भाजपा ने कोई नीति तो नही बनाई, लेकिन पलायन करने के लिए ट्रेन रुकवाने का श्रेय जरूर ले रही है.
कोडरमा-गिरिडीह के लोगों के लिए लंबी दूरी की कोई ट्रेन नही खुलती. माले ने झारखंड के जनता के मुद्दे विधानसभा में भी ईमानदारी से उठाया और सड़कों पर भी मौजूदा सांसद से जनता 5 साल के काम का हिसाब मांग रही है, पर नहीं मिल रहा है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोडरमा के लोग बिजली-पानी के लिए भी परेशान हैं. कोडरमा का मान सम्मान ढिबरा पत्थर, क्रशर पर भाजपा की टेढ़ी नजर है, ढिबरा मजदूरों की हक की बात न संसद में उठी, न उनकी आवाज सड़क पर भाजपा ने उठाई.
ढिबरा के लिए विनोद सिंह ने विधानसभा में भी आवाज उठाई और सड़कों पर संघर्ष कर जेल भी गए. जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है. केटीपीएस के रहते आम लोगों को 24 घंटे बिजली नही मिल पा रही है. कोडरमा इस बार बदलाव की इतिहास रचेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता गठबंधन के जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव व संचालन माले नेता इब्राहिम अंसारी ने किया.
सम्मेलन को इन्होंने भी किया संबोधित
सम्मेलन को कांग्रेस नेता सहजादा अनवर, भाकपा माले से राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिला सचिव श्यामदेव यादव, राजद से बोकारो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अवधेश प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ़ जावेद अख्तर, युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज रजक, संजय दास, घनश्याम तुरी, सरफुद्दीन अंसारी, सरफराज नवाज खान, प्रमुख विजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, सईद नसीम, लीलावती मेहता, आप जिलाध्यक्ष दामोदर यादव, सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार,
रमेश प्रजापति, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, महादेव राम, महेश सिंह के अलावा उदय द्विवेदी, प्रेम पांडेय, बसपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर, दलित नेता इंद्रदेव राम, मजदूर यूनियन नेता प्रेम प्रकाश राजद महिला जिला अध्यक्ष अमरजीत कौर आदि ने संबोधित किया़ मौके पर विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: कोडरमा लोस व गांडेय उपचुनाव को ले तीन-तीन ने कटाया एनआर