28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: बिहार में तीसरे और चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें इन सीटों पर कौन हैं प्रमुख दावेदार?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार में 54 उम्मीदवार डटे हैं मैदान में, चौथे चरण की नाम वापसी अंतिम तारीक है 29 अप्रैल

सुमित कुमार, पटना.

लोकसभा चुनाव: बिहार सहित पूरे देश में पहले दो चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें तीसरे व चौथे चरण के मतदान पर टिक गयी हैं. तीसरे चरण की पांच सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में सात मई को, जबकि चौथे चरण की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, मुंगेर, समस्तीपुर और बेगूसराय में 13 मई को मतदान होगा.

तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों से 54 उम्मीदवार अंतिम रूप से चुनाव मैदान में डटे हैं. वहीं, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए स्क्रूटनी पूरी होने के बाद 104 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, इस चरण के लिए 29 अप्रैल (सोमवार) तक नामांकन वापसी हो सकती है.

अधिकतर सीटों पर एनडीए-इंडिया के बीच सीधा मुकाबलाइन दोनों चरणों में अधिकतर सीटों पर एनडी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों चरणों में भाजपा से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, राजद के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और ललित यादव सहित कई वर्तमान सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

चौथे चरण में बिहार सरकार के दो मंत्रियों की संतानों के बीच मुकाबला है. इस चरण की खगड़िया सीट पर एनडीए से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लोजपा रामविलास के टिकट पर, जबकि ‘इंडिया’ से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

तीसरे चरण में जदयू के तीन और भाजपा- लोजपा के एक-एक, राजद के तीन उम्मीदवार

एनडीए की तरफ से तीसरे चरण में जदयू के तीन और भाजपा-लोजपा के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि चौथे चरण में भाजपा के तीन और जदयू-लोजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, इंडिया से तीसरे व चौथे चरण में राजद के तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरे चरण में इंडिया की तरफ से वीआइपी और सीपीएम के एक-एक और चौथे चरण में कांग्रेस व सीपीआइ के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में एनडीए को टक्कर देने उतरे हैं.

तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

  • झंझारपुर – जदयू से रामप्रीत मंडल, वीआइपी से सुमन महासेठ, बसपा से गुलाब यादव
  • सुपौल – जदयू से दिलेश्वर कमैत, राजद से चंद्रहास चौपाल
  • अररिया – भाजपा से प्रदीप सिंह, राजद से शाहनवाज आलम
  • मधेपुरा – जदयू से दिनेश चंद्र यादव और राजद से प्रो कुमार चंद्रदीप
  • खगड़िया – लोजपा रामविलास से राजेश वर्मा, सीपीएम से संजय कुमार

चौथे चरण के उम्मीदवार

  • दरभंगा – भाजपा से गोपाल जी ठाकुर, राजद से ललित यादव
  • उजियारपुर – भाजपा से नित्यानंद राय, राजद से आलोक कुमार मेहता
  • समस्तीपुर – लोजपा से शांभवी चौधरी, कांग्रेस से सन्नी हजारी
  • बेगूसराय – भाजपा से गिरिराज सिंह, सीपीआइ से अवधेश राय
  • मुंगेर – जदयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राजद से अनिता देवी महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें