जोकीहाट. प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल पंचायत, वार्ड संख्या 07 के एक युवा मवेशी ग्रामीण चिकित्सक का शव रविवार सुबह कुर्सेल व करहरा गांव के बीच सुनसान जगह मक्का खेत के निकट पेड़ से लटका मिला. खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. पुलिस स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि मृत युवक का नाम मो शहजाद, पिता सोहराब, उम्र 22 वर्ष, वार्ड नंबर 07, पंचायत कुर्सेल थाना महलगांव, जिला अररिया का निवासी है. ग्रामीणों ने हत्या कर शव को लटकाये जाने की बात कहकर महलगांव जोकीहाट पीडब्ल्यूडी सड़क को उखवा गांव के निकट जाम कर घंटों यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित परिजन इसे हत्या बताकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को आवश्यक कार्रवाई की बात कहकर समझा बुझाकर यातायात व्यवस्था चालू कराया. रविवार दोपहर बाद डाग स्क्वायड भी कुर्सेल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. परिजनों ने बताया कि शहजाद मवेशी चिकित्सक के रूप में काम करता था. वह समाज में बेहद लोकप्रिय थे. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं पता चलेगा. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व कुरसेल जाने वाली सड़क पर बांस झाड़ के निकट उसी गांव के शाहनवाज नामक गिट्टी बालू व्यवसायी की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. इस मौत को भी लोग हत्या से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सड़क जाम के कारण यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हुई. समाचार लिखे जाने तक मृत युवक का कफन दफन किया जा रहा था. लगातार युवाओं के साथ इस तरह की घटना से कुर्सेल के लोग सहमे हैं. परिजन इस घटना को करहरा कनेक्शन से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस अनुसंधान में मामला सामने होगा. वहीं थानाध्यक्ष कनकलता ने कहा जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है