16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घमंडिया गठबंधन को नहीं है देश की चिंता: मांझी

मंगल पांण्डेय व उमेश कुशवाहा भी थे मौजूद

अररिया/ भरगामा.भरगामा प्रखंड अंतर्गत श्री दरबारी उच्च विद्यालय महथावा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अररिया से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में रविवार को जनसभा को संबोधित किया. भीषण गर्मी के बीच चुनावी सभा में लोगों की भीड़ जबरदस्त थी. सात मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,पूर्व विधायक देवयंती यादव,रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव,सिकटी विधायक विजय मंडल के अलावे भाजपा नेता राजन तिवारी,विजय यादव,अशोक सिंह,कौशल सिंह,दीपक कुमार मुन्ना,नित्यानंद मेहता आदि मौजूद थे.

लालटेन की अब जरूरत नहीं, इसे तालाब में डाल दें

पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को आज तक नहीं मिला है. रूस व यूक्रेन युद्ध के समय यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सकुशल वापस लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की साख विदेशों में बढ़ी है. उन्होंने महागठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा कि इस गठबंधन को देश की कोई चिंता नहीं है. इसलिए अब लालटेन की जरूरत नहीं है, इसे अब तालाब में डाल दें. उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए सात मई को एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मां,बहन को गाली देने का काम करते हैं. राजद के कार्यकाल में राज्य में जंगल राज कायम था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंद घरों तक गैस कनेक्शन निशुल्क दिया. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज मेरी जो पहचान है. वह नीतीश कुमार की हीं देन है. न नीतीश कुमार हमें मुख्यमंत्री बनाते व ना मैं यहां तक पहुंच पाता.

राजद ने परिवारवाद कर संपत्ति बनायी: मंगल पांडे

बिहार सरकार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए को जीत दिलानी है और पूरे भारत में एनडीए को 400 पार पहुंचाना है व तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. इस दौरान उन्होंने राजद को मुख्य निशाने पर रखा. वोटरों को आग्रह करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आयें. उन्होंने कहा कि राजद ने परिवार व संपत्ति कमाने की राजनीति की है. वर्ष 2005 के पहले बिहार की कल्पना कीजिए. बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का कार्य सिर्फ और सिर्फ एनडीए ने किया है. कहा कि हम शासक नहीं सेवक हैं.

यह विकास बनाम विनाश की लड़ाई: उमेश कुशवाहा

वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. एक धारा के लोग सिर्फ परिवार की चिंता करते हैं. परिवार की चिंता में सारी सीमाएं लांघ चुके हैं. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में 39 सीटें मिली थी एक सीट अधूरा रह गया था. इस बार 40 की 40 सीट पूरा कर दीजिये.

मांझी को सुनने उमड़ा जन सैलाब

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन से सभा में लोगों का उत्साह चरम पर रहा. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पारा बढ़ गया है. वहीं रविवार को 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में भी मांझी को सुनने व देखने के लिए सभा स्थल सहित इर्द-गिर्द हजारों हजार लोगों की भीड़ लगी रही. मांझी के आने से पहले तक लोग गर्मी से व्याकुल रहे. लेकिन मांझी के आते ही लोग भीषण गर्मी का एहसास भी भूल गए. सभी ने ध्यानपूर्वक उनकी बातों को सुना व उपमुख्यमंत्री मांझी के हाथ उठाकर वोट देने की अपील करने पर सभी ने एक साथ हाथ उठाकर अररिया से एनडीए गठबंधन के भाजपा चिन्ह कमल पर बटन दबाने का आश्वासन दिया.

प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद

भरगामा प्रखंड के महथावा स्थित दरबारी राय उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए गठबंधन की विधि व्यवस्था कायम करने के लिए एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, आरओ रविराज, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई संजय सिंह, एसआई सिफैत यादव, एसआई राजनारायण यादव, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई रौशन कुमार, एसआई आरती कुमारी,एएसआई गौरीशंकर यादव, एएसआई परवेज अहमद, एएसआई विभाष सिंह व भारी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

मुख्यमंत्री आज रानीगंज में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

अररिया/रानीगंज. अररिया लोकसभा क्षेत्र रानीगंज स्थित लालजी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को सुबह 10:30 बजे बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे अररिया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें